दुबई का 'शायर' राजकुमार आया भारत
Story created by Renu Chouhan
08/04/2025 जी हां, दुबई के राजकुमार यानी दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम भारत यात्रा पर हैं.
Image Credit: X/MEAIndia
ये उनकी भारत की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. इसीलिए जानते हैं दुबई के क्राउन प्रिंस के बारे में कुछ खास बातें.
Image Credit: X/MEAIndia
Image Credit: X/HamdanMohammed
1. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम साल 2008 से क्राउन प्रिंस है.
2. वो शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं. हाल ही में साल 2025 में हुई बेटी का नाम उन्होंने 'हिंद' रखा है.
Image Credit: X/HamdanMohammed
3. दुबई के क्राउन प्रिंस रॉयल लग्ज़री लाइफ जीते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं जो उनके पास नहीं. प्राइवेट जेट, सुपरयॉट, और लग्जरी कारों का कलेक्शन के साथ-साथ 400 मिलियन के ज्यादा के मालिक हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
4. दुबई के प्रिंस को रोमांटिक शायरी करने का काफी शौक है, जिसे वो 'फजा' टाइटल से लिखते हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
5. लग्ज़री लाइफ के साथ-साथ उन्हें एडवेंचर का काफी शौक है. वो बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़ चुके हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
6. सोशल मीडिया पर भी दुबई प्रिंस काफी एक्टिव हैं, जो अपनी कई फोटोज़ पोस्ट करते रहते हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
7. प्रिंस शेख हमदान को घोड़ों का काफी शौक है, उनके पास 1000 से ज्यादा घोड़े मौजूद हैं. वो घुड़सवारी में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
8. घोड़े ही नहीं दुबई प्रिंस के साथ 120 से ज्यादा ऊंट और कई बड़ी बिल्लियां हैं. उन्हें फोटोग्राफी का काफी शौक है.
Image Credit: X/HamdanMohammed
9. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम जुलाई 2024 में ही यूएई के रक्षा मंत्री भी बने हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
10. उनके पिता मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक भी हैं.
Image Credit: X/HamdanMohammed
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here