हिटलर के बारे में ऐसी बातें, जिन्हें नहीं जानता कोई

Story created by Renu Chouhan

20/04/2025

1. हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ब्राउना-आम-इन, ऑस्ट्रिया में हुआ था. बाद में वह जर्मनी गया और वहीं का नागरिक बना.

Image Credit:  Unsplash

2. हिटलर बचपन के काफी गरीब था, इसीलिए उसने पोस्टकार्ड्स और छोटी पेंटिंग्स बेचकर गुज़ारा किया.

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

3. हिटलर पेंटर बनना चाहता था, उसने विएना की आर्ट स्कूल में एडमिशन लेने की कोशिश की, लेकिन दो बार रिजेक्ट हुआ.

4. अडोल्फ हिटलर प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918) के दौरान जर्मन सेना में शामिल हुआ था.

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

5. 1920 में हिटलर जर्मनी की राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (Nazi Party) से जुड़ा. 1933 में चांसलर (बना, और जल्द ही पूरी सत्ता अपने हाथ में ले ली.

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

6. हिटलर के पिता का नाम पहले अलोइस शिकलग्रुबर था, जिसे बदलकर अलोइस हिटलर रखा. ऐसे बेटे का नाम एडॉल्फ हिटलर पड़ा.

Image Credit:  X/powerbeastt

7. एडॉल्फ हिटलर के शासन काल में दूसरे विश्व युद्ध (1939-1945) और होलोकॉस्ट (यहूदियों के नरसंहार) के दौरान करोड़ों लोगों की जान गई.

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

8. हिटलर ने ही द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत की. उसकी सेना ने 1939 में पोलैंड पर हमला किया, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ.

Image Credit:  Unsplash

9. हिटलर ने जेल में रहते हुए अपनी विचारधारा पर आधारित किताब लिखी – Mein Kampf (मेरा संघर्ष).

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

10. जब जर्मनी युद्ध हार रहा था और सोवियत सेना बर्लिन तक पहुंच गई थी, तो हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को बंकर में आत्महत्या कर ली.

Image Credit:  Unsplash

11. उसने अपनी प्रेमिका ईवा ब्राउन से आत्महत्या से सिर्फ 1 दिन पहले शादी की थी. दोनों ने साथ में ज़हर खाया, और उनके शरीर जला दिए गए.

Image Credit:  X/FloraFaunaFoodK

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

Click Here