Image credit: PTI
3.5 टन वजनी, 20 फुट ऊंची है अयोध्या में लगी जटायु की मूर्ति
अयोध्या में कुबेर टीले के ऊपर बनी पक्षी जटायु की 3.5 टन की मूर्ति को बनाने में तीन महीने लगे.
Image credit: ANI
इस मूर्ति को बनाने में दो महीने तक व्यापक शोध किया गया था.
Image credit: ANI
फेमस आर्टिस्ट राम सुतार द्वारा तैयार की गई यह मूर्ति राम मंदिर परिसर में एक टीले पर आठ फीट के आधार पर भव्य रूप से लगाई गई है.
Image credit: PTI
सुतार के बेटे अनिल सुतार ने बताया कि यह 85 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत टिन, इतने ही प्रतिशत जस्ता और सीसा के साथ मिश्रित धातु से बनाई गई है
Image credit: PTI
रामायण के मुताबिक, जटायु को रावण ने तब मार डाला था जब वह देवी सीता को बचाने की कोशिश कर रहा था.
Image credit: PTI
अनिल ने कहा कि अयोध्या भेजे जाने से पहले मूर्तिकला के विभिन्न टुकड़ों को 'एक साथ वेल्ड' किया गया था.
Image credit: ANI
अनिल ने कहा कि प्रतिमा के लिए व्यापक शोध के तहत ग्रंथों में पक्षी का संदर्भ खोजने में दो महीने लगे.
Image credit: ANI
मूर्ति बनाने से पहले इसके छोटे मॉडल तैयार किए गए और आखिरकार पिछले महीने इस मूर्ति को अंजाम दिया गया.
Image credit: PTI
और देखें
इंसान ही नहीं पौधे भी करते हैं आपस में बात! वैज्ञानिकों ने कैमरे में कैद की घटना
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन
रामलला की मूर्ति को यूनिक बनाती हैं ये चीजें
पीएम मोदी ने की रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, आप भी कर लें राम के इस अलौकिक रूप के दर्शन
Click Here