रामलला की मूर्ति को यूनिक बनाती हैं ये चीजें

Image credit: PTI

रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद सरकार ने सोशल मीडिया साइट X के MyGovIndia प्‍लेटफार्म पर रामलला की मूर्ति की खासियतें बताई हैं.

Image credit: PTI

रामलला की मूर्ति के लिए तैयार खास सूर्य तिलक पर हर रामनवमी को दोपहर के समय सूर्य की किरणें पड़ेंगी.

Image credit: PTI

मूर्ति में भगवान विष्णु के दस अवतार हैं और इसे 2.5 अरब साल पुराने काले ग्रेनाइट से बनाया गया है. 

Image credit: PTI

मूर्ति में एक तरफ हनुमान और दूसरी तरफ गरुड़ का चित्र बना हुआ है.

Image credit: PTI

सरकार ने कहा कि मूर्ति के मुकुट के केंद्र में नजर आ रहा सूर्य, सूर्यवंशी लोगो का प्रतीक है. हीरे से सजे इस मुकुट का वजन 1.7kg है.

Image credit: ANI

रामलला के तिलक में 3 कैरेट का नेचुरल हीरा लगा हुआ है, जिसके आसपास लगभग 10 कैरेट के छोटे हीरे लगे हैं.

Image credit: PTI

मूर्ति को बनारसी कपड़े से सजाया गया है, जिसमें एक पीली धोती और एक रेड 'अंगवस्त्रम' शामिल है. 

Image credit: PTI

अंगवस्त्रम पर गोल्‍ड की 'जरी' का वर्क है, इसमें वैष्णव प्रतीक - 'शंख', 'पद्म', 'चक्र' और 'मयूर' शामिल हैं.

Image credit: PTI

कौन हैं कर्पूरी ठाकुर, जिन्‍हें दिया जाएगा भारत रत्‍न

Click Here