मिस्ट्री गर्ल संग आसिम रियाज की तस्वीर देख भड़की एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना, कही ये बात

Story created by Aishwarya Gupta

10/05/2024

बिग बॉस 13 आसिम रियाज और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. 

Instagram/@asimriaz77.official

दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन आसिम और हिमांशी के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया. 

Instagram/@asimriaz77.official

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बीते काफी वक्त से ब्रेकअप की खबरों को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. 

Instagram/@iamhimanshikhurana

वहीं, हाल ही में आसिम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपनी लाइफ में मूव ऑन करने का इशारा किया. 

Instagram/@asimriaz77.official

तस्वीर में आसिम रियाज एक लड़की के साथ बैठे नज़र आ रहे है. लेकिन इस तस्वीर में किसी का भी चेहरा नज़र नहीं आ रहा. 

Instagram/@asimriaz77.official

इस तस्वीर के साथ आसिम ने लिखा था, 'जिंदगी चलती रहती है'. तस्वीर को देखकर जहां कई फैंस काफी हैरान हुए थे. वहीं, कई ने आसिम के मूव ऑन को लेकर खुशी जाहिर की थी.

Instagram/@asimriaz77.official

ऐसे में अब हिमांशी का एक क्रिप्टेड पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बहुत कुछ कह दिया है.

Instagram/@iamhimanshikhurana

हिमांशी ने अपने इस पोस्ट में लिखा, 'फैक्ट ये है कि मैं चुप हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.' हिमांश का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Instagram/@iamhimanshikhurana

और देखें

'अनुपमा' फेम कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी को देख हैरान हुए लोग, एक्ट्रेस ने लुक से हर जगह मचाया तहलका

'अनुपमा' शो से सामने आई बुरी खबर, क्या समर के बाद अब तोषू की भी होगी डेथ? 

20 साल का दुल्‍हा, 19 साल की दुल्‍हनियां... शादी कर रहा है बिग बॉस 16 का ये कंटेस्‍टेंट

Click Here