@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

'अनुपमा' फेम टीटू यानी कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर, एक्टर ने खुद बताई वजह 

08/05/2024

टीवी का फेमस सीरियल 'अनुपमा' हर किसी के घर की जान बना हुआ है. इस सीरियल से सभी स्टार्स ने अपना खूब नाम कमाया है. 

Instagram/@kunwar08

अनुपमा में तपिश यानी टीटू का किरदार निभाने वाले एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह अपने किरदार के चलते घर-घर में मशहूर हो चुके है. 

Instagram/@kunwar08

अनुपमा के बेटे समर की मौत के बाद सीरियल में तपिश की एंट्री हुई थी, अब शो में जल्द टीटू और डिंपी की शादी भी देखने को मिलेगी. 

Instagram/@kunwar08

अब हाल ही में अमरजीत ने एक इंटरव्यू में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर एक खुलासा किया है. 

Instagram/@kunwar08

जी हां, टीवी एक्टर ने बताया है कि वह सलमान खान होस्टेड टीवी शो बिग बॉस का इनविटेशन एक-दो बार नहीं बल्कि कुल 5 बार ठुकरा चुके हैं.

Instagram/@kunwar08

इंटरव्यू में उन्होंने इस रियलिटी शो के बारे में अपना नजरिया और शो में बार-बार बुलाने के बावजूद नहीं जाने की वजह भी बताई.

Instagram/@kunwar08

अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जिंदगी की नुमाइश करना बिलकुल पसंद नहीं है.

Instagram/@kunwar08

उन्होंने बताया कि वो समझते हैं कि यह रियलिटी शो किसी इंसान की कमजोरियों और उनके डरों को सामने ला सकता है.

Instagram/@kunwar08

साथी ही एक्टर ने कहा कि वो एक कलाकार के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज से मिलने वाली चीजें उन्हें लॉन्ग टर्म में कुछ फायदा नहीं देंगी.

Instagram/@kunwar08

यही वजह थी कि पैसा और शोहरत पाने की इच्छा और जरूरत के बावजूद कुंवर अमरजीत ने इस रियलिटी शो में नहीं आने का विकल्प चुना. 

Instagram/@kunwar08

और देखें

फैशन इवेंट Met Gala में बैन हैं ये चीज़ें, यूज़ करने पर मिलती है सजा, जानें इवेंट से जुड़ी रोचक बातें

click here