नहीं पड़ेगी AC चलाने की जरूरत, जानिए घर को ठंडा रखने के 6 आसान तरीके
Byline Shikha Sharma
24/03/2025
गर्मियों ने दस्तक दे दी है. ठंडक की तलाश में कुछ लोगों ने तो AC चलाना भी शुरू कर दिया है.
Image credit: Unsplash
पर क्या आप जानते हैं कि AC चलाने से आने वाले मोटे बिल से आपको राहत कैसे मिल सकती है? नहीं, तो आइए आपको बताते हैं घर को नेचुरली ठंडा रखने के आसान तरीके.
Image credit: Unsplash
घर के आसपास पेड़-पौधे लगाएं. ये आपके घर को छाया देते हैं, और ठंडा रखने में मदद करते हैं.
Image credit: Unsplash
अपने घर की दीवारों और छत पर ठंडे कलर्स यूज करें. ये रंग गर्मी को अवशोषित नहीं करेंगे और आपके घर को ठंडा रखेंगे.
Image credit: Unsplash
पानी को अपने घर में ठंडक देने के लिए यूज करें. आप पानी से भरे बर्तनों को अपने घर में रख सकते हैं या पानी को अपने घर की छत पर छिड़क सकते हैं.
Image credit: Lexica
घर में हल्के रंग के पर्दे लगाएं और धूप के समय दरवाजे और खिड़कियां को इनसे कवर करके रखें, इससे कमरे की ठंडक बरकरार रहती है.
Image credit: Unsplash
ओवन, डिशवॉशर और वॉशिंग मशीन काफी मात्रा में गर्मी छोड़ते हैं, जरूरत न होने पर इन्हें बंद करके रखें.
Image credit: Unsplash
टेबल फैन को घर में ऐसे सेट करें, जिससे ये हवा को पूरे रूम में रोटेट करे, इसे एक जगह पर सेट न करें. इससे हवा पूरे कमरे में फैलेगी, और रूम ठंडा रहेगा.
Image credit: Unsplash
और देखें
घर में छिपकली की हो जाएगी नो एंट्री, पर करने होंगे ये 7 काम
क्या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्ता
कहीं बन न जाए अश्लील सीडी, ऐसे पकड़ें होटल का हिडन कैमरा
बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो 2025 में हो रही हैं सच
Click Here