Image credit: Instagram

दीपिका पादुकोण की फेवरेट इमली रसम, बनाएं ऐसे

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को रसम राइस बहुत पसंद हैं, इसीलिए शेफ सुप्रीत घई बता रहे हैं इमली रसम की आसान रेसिपी.

Image credit: Freepik

क्या चाहिए- नींबू जितनी इमली, 1 टमाटर, 1 चम्मच सरसों के दाने, ज़ीरा और काली मिर्च. 1 चम्मच घी, हल्दी पाउडर और नमक.

Image credit: Unsplash
Image credit: Freepik

इसके अलावा- 2-3 लाल मिर्च, थोड़ी सी हींग, कुछ कड़ी पत्ते और गार्निश के लिए हरा धनिया.

Image credit: Freepik

ऐसे बनाएं- 15 मिनट के लिए इमली को भिगोएं, फिर उसका पल्प निकालकर साइड में रख लें.

Image credit: Freepik

पैन लें- एक पैन में घी और तेल डालें, मीडियम हीट रखें और फिर इसमें सरसों के दाने डालें.

Image credit: Freepik

जीरा डालें- अब जीरा डालें, फिर काली मिर्च, ड्राई लाल मिर्च और कड़ी पत्ते डालकर कुछ सेकेंड पकाएं.

Image credit: Freepik

टमाटर डालें- अब इसमें कटे टमाटर डालें और सॉफ्ट होने तक पकने दें. 

Image credit: Freepik

इमली का पल्प- अब इसमें इमली का पेस्ट और 2 बड़े कप पानी डालें.

Image credit: Freepik

गुड़- खट्टा मीठा पसंद हो तो गुड़ आप डाल सकते हैं.

Image credit: Freepik

रेडी है रसम- अब आप इसे चावल के साथ खाएं, जैसे दीपिका पादुकोण को पसंद है. 

और देखें

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा 

ndtv.in/food