नोएडा का 'बेटा' है रावण

Story created by Renu Chouhan

30/09/2025

अब श्रीलंका और पहले लंका दशानन रावण का घर है.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन रावण का जन्म वहां नहीं हुआ, बल्कि वो तो यूपी में पैदा हुआ.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  X/deannattu

जी हां, उत्तर प्रदेश के मॉडर्न जगहों में से एक नोएडा में ही रावण का जन्म हुआ था.

रावण के जन्म का असली स्थान गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा का बिसरख गांव है.

Image Credit:  X/deannattu

इस बिसरख गांव में आज भी रावण की हवेली मौजूद है.

Image Credit:  X/deannattu

और यहां रावण को जलाया नहीं बल्कि पूजा की जाती है. 

Image Credit:  X/Invisible0904

स्थानीय मान्यता है कि रावण के पिता ऋषि विश्रवा के नाम पर ही इस गांव का नाम रखा गया. 

Image Credit:  X/deannattu

हालांकि अलग-अलग धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रावण का जन्म नेपाल के म्याग्दी या फिर लंका ही बताते हैं. 

Image Credit:  X/nisharai_ggc

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

दशहरा और विजयादशमी में फर्क क्या है?

Click Here