किस समुद्री जीव को पहले ही पता चल जाता है भूकंप आने वाला है या नहीं?

Story created by Renu Chouhan

22/2/2025

जी हां, ये सच है. समुद्र में एक ऐसा जीव है जिसे भूंकप या सुनामी आने से पहले ही पता चल जाता है.

Image Credit:  X/rapid_reveal

इस जीव का नाम है ओरफिश, इसे 'डूम्सडे फिश' भी कहते हैं. ओरफिश को "किंग ऑफ हेरिंग्स" भी कहा जाता है.

Image Credit:  X/rapid_reveal

जापानी लोककथाओं के अनुसार ओरफिश का दिखना किसी बड़े विनाश जैसे भूकंप या सुनामी का संकेत होता है.

Image Credit:  X/rapid_reveal

Image Credit:  X/rapid_reveal

ये मछली गहरे समुद्र में रहती है और दिखने में काफी लंबी और चांदी के रंग जैसी चमकीली होती है.

ओरफिश की लंबाई 17 मीटर तक की हो सकती है और इसके सिर पर एक लाल रंग की हड्डी होती है.

Image Credit:  X/DanielvsBabylon

समुद्र में गहराई में रहने की वजह से ये मछली काफी दुर्लभ मानी जाती है.

Image Credit:  X/DanielvsBabylon

लेकिन वैज्ञानिक जापानी लोककथाओं से सहमत नहीं होते, उनके मुताबिक ओरफिश का दिखना किसी विनाश का संकेत नहीं है.

Image Credit:  X/DanielvsBabylon

उनका मानना है कि ओरफिश जब बीमार होती हैं या रास्ता भटक जाती हैं, तब सतह पर आ जाती हैं. 

Image Credit:  X/rapid_reveal

बता दें, हाल ही में मेक्सिको के एक समुद्री किनारों पर डूम्सडे फिश को देखा गया है.

Image Credit:  X/rapid_reveal

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here