Byline: Aishwarya Gupta
14/03/2025
Holi पर बच्चे की आंखों में रंग जाने पर घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम
Image Credit: Pexels
होली का त्योहार रंगों, मस्ती और उत्साह से भरा होता है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि यह खुशहाल अनुभव किसी परेशानी में न बदल जाए.
Image Credit: Pexels
लेकिन कई बार बच्चे खेल खुद में अपने आप को तकलीफ पहुंचा लेते है. वहीं, कई बार बच्चे होली खेलते वक्त एक-दूसरे की आंखों में रंग या गुलाल डाल देते हैं, जिससे परेशानी हो सकती है.
Image Credit: Pexels
ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय सही कदम उठाना जरूरी है ताकि बच्चे की आंखों को नुकसान से बचाया जा सके.
Image Credit: Pexels
होली पर अगर बच्चों की आंखों में रंग चला जाए तो सबसे पहले बच्चों को आंखें मसलने से रोकें. रंग जाने पर आंखें मसलना खतरनाक हो सकता है.
Image Credit: Pexels
आंखें मसलने से रंग के छोटे छोटे कण आंखों में अंदर तक जा सकते हैं, जिससे आंखों में जलन और कॉर्निया में संक्रमण हो सकता है.
Image Credit: Pexels
बच्चों की आंखें बंद करें और उन्हें पलकें झपकाने के लिए बोले. ताकि आंखों से नेचुरल आंसू निकलने लगे और इन आंसूओं के साथ रंग भी आंखों से बाहर निकल जाएगा.
Image Credit: Pexels
रंग निकालने का सबसे अच्छा तरीका है कि बच्चों की आंखों को 10 से 15 मिनट तक साफ पानी से धोते रहें. इसमें आप पानी को हल्का गर्म भी कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अगर बच्चे को काफी तकलीफ हो रही है, तो आंखें धोने के बाद उसमें आई ड्रॉप्स भी डाल सकते हैं. लेकिन अगर इससे भी फर्क न दिखे, तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
देखें दिग्विजय राठी की क्यूट अनदेखी तस्वीरें
चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार...
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here