Byline: Renu Chouhan

7 फूड भारतीय जिनके दीवाने वो विदेशों में हैं BAN, नाम सुनकर चौंक जाएंगे


हम भारतीयों के घरों में खाने की ढेरों वरायटी है, यहां इतने खाने की डिश हैं कि सभी के नाम किसी को मालूम भी नहीं होंगे.

Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay

कुछ फूड ऐसे हैं जिन्हें हम रोज़ाना बड़े चाव से खाते हैं.

Image credit: Pixabay

लेकिन यही फूड भारत से बाहर बैन है. जी हां, जिन्हें हम रोज़ाना खा रहे हैं वो विदेशों में नहीं मिलते. चलिए बताते हैं वो कौन से फूड हैं.

Image credit: Pixabay

कबाब- हर बाज़ार में मिलने वाले ये कबाब वेनिस, ईटली में बैन है. क्योंकि वहां के लोगों को इसे प्रेज़ेंट करने का तरीका नहीं पसंद.

Image credit:  Pixabay

समोसा- झूठ नहीं ये सच है! सोमालिया में हर भारतीय का पसंदीदा समोसा बैन है. क्योंकि यहां लोकल खाने को ज्यादा तवज्जो दी जाती है.

Image credit: Pixabay

घी- ऐसा कोई घर नहीं जहां घी न खाया जाता हो या उससे खाना न बनाया जाता हो. लेकिन ये US में बैन है. वहां इसे दिल की बीमारी और मोटापे की वजह माना जाता है.

Image credit: Pixabay

जैली- भारत में हर दुकान पर जैली टॉफी या उसके कप्स मिलते हैं, लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया में बैन है.

Image credit: Unsplash

चवणप्राश- हर सर्दियों के मौसम में खाए जाने वाले इस चवणप्राश को साल 2005 में कनाडा ने बैन कर दिया. उन्होंने पाया कि इसमें ज्यादा मात्रा में लेड और मरक्यूरी मौजूद है.

Image credit: Pixabay

कैचप- ऐसा कोई नहीं जहां फ्राइड फूड बिना कैचप या सॉस के परोसा जाता हो. लेकिन ये फ्रांस में पूरी तरह से बैन है.

Image credit: Pixabay

दूध- भारत में खुला दूध खूब पिया जाता है, लेकिन कनाडा में अनपैश्चराइज्ड मिल्क बैन है. वहां पैश्चराइज्ड दूध यानी बॉटल और पैकेट वाला दूध ही पिया जाता है.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here