सुबह उठने के बाद जरूर करें ये काम, दिनभर रहेंगे खुश और स्ट्रेस फ्री 
  Story created by Aishwarya Gupta
 08/03/2025                सुबह की शुरुआत अगर सही तरीके से हो, तो पूरा दिन एनर्जेटिक और स्ट्रेस-फ्री बिताया जा सकता है. 
  Image Credit:  Pexels
                ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार, सुबह उठते ही किए गए कुछ खास काम न केवल आपके दिन को सुखद बनाते हैं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी को भी अट्रैक्ट करते हैं. 
  Image Credit:  Pexels
                मनुष्य के शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा उसके हाथों में ही होती है. इसलिए सुबह उठते ही अपने हाथों को देखना बहुत ही लाभकारी होता है. 
  Image Credit:  Pexels
                हाथों को देख कर और गायत्री मंत्र बोलना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा कहा जाता है कि इसससे आप पूरा दिनर अच्छा काम करते हैं और आपको सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
  Image Credit:  Pexels
                सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीना केवल आपके शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है बल्कि जल चंद्रमा का प्रतिनिधितव करता है और इसे पीने से आपका दिमाग पूरे दिन ठंडा रहता है. 
  Image Credit:  Pexels
                हर रोज सुबह उठकर हमें धरती माता को प्रणाम जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से आपके पूरे शरीर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही मन में अच्छे विचार आते हैं. 
  Image Credit:  Pexels
                अच्छे विचारों के लिए आपको रोज सुबह मेडिटेशन करना जरूरी है. इससे अवसाद भी दूर होता है. अच्छे विचार आने से तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं.
  Image Credit:  Pexels
                रोज सुबह उठने के बाद थोड़ी देर टहलना, हल्की दौड़ लगाना या योग करना आपको फिजिकली और मेंटली फिट बनाता है.
  Image Credit:  Pexels
            और देखें
  ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
  किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
  क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए
  हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
          Click Here