@Instagram/saanandverma 
                            
            
                            
                            
            
                            Created By: Arti Mishra
                            
            
                            
                            
            
                            ना रखें ये 7 कॉमन पासवर्ड, डाटा हो सकता है हैक 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मोबाइल हो या लैपटॉप, दोनों में पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है ताकि सिस्टम का डेटा सुरक्षित रहे. 
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            लेकिन कई बार पासवर्ड हैक हो जाता है और डेटा चोरी हो जाता है. इसका एक कारण आसान पासवर्ड रखना भी है. 
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जानें ऐसे कॉमन पासवर्ड के बारे में,  जिनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दुनियाभर में पासवर्ड पर एनालिसस करने वाली एजेंसी NordPass के मुताबिक सबसे कॉमन पासवर्ड है 123456.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस पासवर्ड को 25 लाख 43 हजार 285  यूजर्स यूज कर चुके है.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इसके बाद नंबर आता है 123456789 का. इसे 9 लाख 61 से अधिक लोग यूज कर चुके हैं.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Password भी एक कॉमन पासवर्ड है. इसे 3 लाख 60 हजार 467 लोग यूज कर चुके हैं.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            12345678 पासवर्ड को करीब 3 लाख 22 हजार से अधिक लोग इस्तेमाल कर चुके हैं.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            पांचवे नंबर पर आता है 111111 और इसे 2 लाख 30 हजार से लोग इस्तेमाल कर चुके हैं. 
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            123123 यह भी कॉमन पासवर्ड है. इसके बाद नंबर आता है 1234567890 पासवर्ड का.
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            भारत की पहली WWE महिला रेसलर
                            
            
                            Image Credit- Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         click here