Board Exams में नहीं किया अच्छा स्कोर? न हों निराश, स्ट्रेस को करें इन टिप्स से मैनेज
Board Exams में अपेक्षित स्कोर न कर पाना कई छात्रों के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हो सकता है, लेकिन यह निराश होने का समय नहीं है.
अगर आप भी अपने रिजल्ट को लेकर परेशान हैं या आपका रिजल्ट खराब आया है तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप खुद को स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं.
सबसे पहले, यह समझें कि स्कोर आपकी क्षमताओं का केवल एक हिस्सा दर्शाता है, आपकी पूरी पहचान नहीं.
कई सफल लोग ऐसे रहे हैं जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा, फिर भी उन्होंने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया.
रिजल्ट खराब आने पर मायूसी तो होती ही है. कई बार स्टूडेंट्स गलत कदम उठा लेते हैं. अगर आपको भी मायूसी हो रही है तो अपने पैरेंट्स, भाई-बहनों या दोस्तों से बात करें.
सबसे महत्वपूर्ण बात, इस अनुभव से सीखने की कोशिश करें और आगे की योजना बनाएं. याद रखें, एक परीक्षा का स्कोर जीवन की संभावनाओं का अंतिम संकेतक नहीं है.
रिजल्ट खराब आया है तो स्ट्रेस लेने के बजाय उससे सबक लें. आगे की अच्छी तैयारी करें. अपने वीक सब्जेक्ट्स को पहचानें और उनकी अच्छे से तैयारी करें ताकि अगली बार आप बेहतर कर पाएं.
वहीं, स्ट्रेस से बचने का सबसे असरदार तरीका है कि आप अपने आपको समय दें. अपने पसंदीदा कामों को करें. गाना सुनें. पेंटिंग करें और किताबें पढ़ें.
औरदेखें
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग
क्या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्ता