दिल्ली-NCR के
इन रास्तों पर आज से 3 मार्च तक रहेगा जाम

Story Created By: Aishwarya Gupta

दिल्ली-एनसीआर में आज 1 मार्च से लेकर रविवार 3 मार्च तक कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

Image Credit: ANI

ऐसे में दिल्ली पुलिस ने 1 से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार इन तीन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है. 

Image Credit: PTI 

दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते जारी की है. 

Image Credit: PTI 

इस एडवाइजरी में भाटी माइन्स रोड से अरबिंदो मार्ग तक कई रास्तों पर जाम लगने की आशंका जताई गई है.

X@dtptraffic

सत्संग में शामिल होने के लिए दिल्ली एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों के करीब 3 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंचेंगे.

Image Credit: ANI

ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा है कि सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर भारी जाम मिलने की संभावना है, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने का निर्देश है.

Image Credit: ANI

इसी के साथ भाटी माइंस रोड, महरौली-बदरपुर रोड, डेरा रोड, मुख्य छतरपुर रोड, अणुव्रत मार्ग, अब्दुल गफ्फार खान मार्ग, अंधेरिया मोड़ और महरौली-गुड़गांव रोड पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. 

Image Credit: ANI

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से गुजारिश की है कि अगर संभव हो तो पर्सनल गाड़ी को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन खासकर मेट्रो सर्विस का उपयोग करें.

Image Credit: PTI 

और देखें

कौन हैं मनीषा रानी

प्रेगनेंसी के दौरान 21-22kg बढ़ गया था पंखुड़ी अवस्थी का वेट

फिर साथ नजर आएंगे प्रियंका और अंकित

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here