दीपक में बचे घी को माथे पर लगाने से क्या होता है?

Story Created By: Arti Mishra

Image Credit: Unsplash

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों में घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना गया है. 

Image Credit: Unsplash

धर्मग्रंथों में भी दीपक को अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने वाला बताया गया है. घी के दीपक में सात्विक और पवित्र ऊर्जा संचित होती है. 

Image Credit: Unsplash

पूजा के उपरांत दीपक में बचा घी देवताओं की शक्ति और आशीर्वाद से पूर्ण माना गया है. इसलिए इसे मस्तक पर लगाने से लाभ होता है.

Image Credit: Unsplash

दीपक में बचे घी को मस्तक पर लगाने से बुरी नजर, तांत्रिक बाधा और नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होता है. 

Image Credit: Unsplash

दीपक का घी मस्तक पर लगाने से भाग्य चमकता है. इससे कार्यों में सफलता, धन की प्राप्ति और घर में सुख-समृद्धि आती है.


Image Credit: Unsplash

शास्त्रों में कहा गया है कि दीपक का घी देवताओं की कृपा प्रदान करता है. इसे मस्तक पर लगाने से भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी प्रसन्‍न होते हैं.


Image Credit: Unsplash

घी का स्वभाव शीतल व पवित्र माना गया है. इसे मस्तक पर लगाने से तनाव, चिंता, मानसिक अस्थिरता दूर होती है. 


आयुर्वेद के अनुसार घी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह सिरदर्द, नींद की समस्या और मानसिक तनाव को कम कर सकता है. 


Image Credit: Unsplash

पद्म पुराण में उल्लेख है कि भगवान विष्णु को दीपक का प्रकाश प्रिय है. घी से जलाए दीपक का शेष भाग भी उनका आशीर्वाद माना जाता है. 

और देखें

हिंदू धर्म में सिंदूर का महत्‍व

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के 7 उपाय

गले में चांदी की चेन पहनने के फायदे

6 मंत्र, जो धन-धान्‍य में वृद्धि करते हैं!

Click Here