Story created by Renu Chouhan

एक आंख खोलकर सोता है ये जानवर

Image Credit: Pixabay

क्या आप कभी एक आंख खोलकर सो सकते हैं? अब आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है...ऐसा थोड़े ही होता है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सच में होता है, दुनिया में ऐसे जीव हैं जो एक आंख खोलकर सोते हैं.

Image Credit: Pixabay

और इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर है मगरमच्छ, जो कि ज्यादातर एक आंख खोलकर ही सोता है.

Image Credit: Unsplash

ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भी ये पाया कि मगरमच्छ एक आंख खोलकर सोते हैं.


Image Credit: Unsplash

यानी सोते वक्त भी उनका आधा दिमाग जागा हुआ रहता है, जिससे वो हर वक्त खुद की रक्षा कर सकते हैं.


Image Credit: Pixabay

मगरमच्छ की ये खासियत होती है कि वो एक झटके में अटैक कर सामने वाले शिकारी को चित्त कर देता है, ये काम वो नींद के दौरान भी कर सकता है.


Image Credit: Unsplash

उनकी आंखें खुली रहने की एक वजह यह भी है कि मगरमच्छ अपनी पलकें पूरी तरह बंद नहीं कर पाते.


Image Credit: Pixabay

इसीलिए हमेशा उनकी आंखें खुली सी दिखती हैं.


Image Credit: Pixabay

सिर्फ मगरमच्छ ही नहीं बल्कि उल्लू, कौवे या फि शार्क भी एक आंख खोलकर सो सकती हैं.


Image Credit: Pixabay

वहीं, घोड़े भी कभी-कभी एक आंख खोलकर सोते हैं. इससे उन्हें अपने आस-पास के वातावरण पर नजर रखने में मदद मिलती है.

और देखें

दुनिया के 7 सबसे रोमांटिक जानवर

ये है दुनिया का आखिरी रोड

पुलिस वाली ही नहीं हीरोइन और मॉडल भी है ये लड़की

13 तारीख के साथ शुक्रवार...क्यों माना जाता है अशुभ?

Click Here