मंगल की सतह पर नजर आईं दरारें, ESA ने जारी की हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें
Byline Shikha Sharma
09/07/2024 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने हाल ही में मंगल की सतह पर एक बड़े से निशान को दिखाने वाली हैरान कर देने वाली तस्वीरें जारी की हैं.
Instagram./@europeanspaceagency
ये तस्वीरें मंगल एक्सप्रेस ऑर्बिटर के हाई-रेजोल्यूशन स्टीरियो कैमरे से ली गई हैं, और ये निशान 600km लंबा है.
Instagram./@europeanspaceagency
ESA के अनुसार, इस निशान को अगानिप्पे फोसा कहते हैं, जो लगभग 600km लंबी एक खाई जैसा नजर आता है. यह टेक्टोनिक बल द्वारा मंगल की सतह को खींचने और तोड़ने से बनता है.
Instagram./@europeanspaceagency
ESA ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मंगल एक्सप्रेस से ली गई यह तस्वीर आगानिप्पे फोसा नामक एक बड़ी दरार को दिखाती है, जो मंगल के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी अर्सिया मोंस के किनारे से काटती हुई निकलती है.
Instagram./@europeanspaceagency
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 600km लंबी दरार मैग्मा के दबाव से मंगल की सतह के खींचने और टूटने से बनी है.
Instagram./@europeanspaceagency
गौरतलब है कि मंगल एक्सप्रेस यूरोप का मंगल का पहला मिशन है, जो 2003 से लगातार मंगल की परिक्रमा कर रहा है.
Instagram./@europeanspaceagency
ये अंतरिक्ष यान मंगल की सतह की तस्वीरें ले रहा है, उसके खनिजों की मैपिंग कर रहा है, उसके वातावरण की संरचना और संचलन को पहचान रहा है.
Instagram./@europeanspaceagency
इस मिशन को 2026 के अंत तक बढ़ा दिया गया है.
Instagram./@europeanspaceagency
और देखें
भारत की वो रानी जिसे मुगलों की 3 हज़ार सेना नहीं मार पाई
फ्रिज से भी ठंडा हो जाएगा मटके का पानी, बस इस सीक्रेट को अपना लें
17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here