Byline: Shikha Sharma
20/03/2025
शादी और मोटापे के बीच है ये चौंकाने वाला कनेक्शन
Image Credit: Unsplsh
शादी के बाद कुछ लोगों का वेट अपने आप बढ़ने लगता है.
Image Credit: Unsplash
वजन बढ़ने की समस्या महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है, मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा होता है.
Image Credit: Unsplsh
दरअसल पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने सर्वे में पाया कि शादी आपका वेट बढ़ा सकती है - लेकिन यह मेल और फीमेल के लिए जैसा नहीं है.
Image Credit: Unsplash
ओबेसिटी की बात करें तो इसमें भी हाई इनकम वाले देशों ने बाजी मारी है. जिसमें अमेरिका टॉप पर है.
Image Credit: Unsplash
शादी और मोटापे को लेकर किए शोध में 50 वर्ष की औसत आयु वाले 2,405 लोगों का डाटा लिया गया.
Image Credit: Unsplsh
इस आबादी में से 35.3pc लोगों का वेट नॉर्मल था, 38.3 फीसदी अधिक वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे.
Image Credit: Unsplash
पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना अधिक थी.
Image Credit: Unsplash
इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी नामक मैगजीन के इस सर्वे में विशेष रूप से पाया गया कि शादी करने से पुरुषों में पहले पांच साल में बॉडी मास इंडेक्स (BMI) बढ़ता है.
Image Credit: Unsplash
यह पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में जितना अधिक संतुष्ट होता है, उसके मोटे होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है और इसे जिसे आमतौर पर "हैप्पी फैट" कहा जाता है.
और देखें
गैस का बर्नर हो गया है गंदा, करने लगा है बर्तन काले, ऐसे करें साफ
Vrindavan जाएं तो ये काम जरूर करें
8 टिप्स से जानें कैसे साफ करें अपना Keyboard
नीम के ये हैं वो फायदे, जिनसे अनजान हैं आप
Click Here