कौन है सैंटा क्लॉज़? जानिए 25 दिसंबर को ही क्यों देता है ये गिफ्ट
Story created by Renu Chouhan
24/12/2024 आपने नोटिस किया होगा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन लाल कपड़े, सफेद दाढ़ी और कंधे पर भारी बैग लटकाए एक शख्स जरूर रहता है.
Image Credit: Unsplash
बच्चे और बड़े उसे सैंटा क्लॉज़ बुलाते हैं, लेकिन कभी ये समझने कि कोशिश की है आखिर ये सैंटा है कौन?
Image Credit: Unsplash
अगर नहीं पता तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर ये सैंटा क्लॉज़ है कौन, और इसका क्रिसमस डे से कनेक्शन क्या है?
Image Credit: Unsplash
तो सैंटा क्लॉज़ की शुरुआत होती है 4वीं शताब्दी में मौजूद एक ईसाई संत निकोलस से.
Image Credit: Unsplash
संत निकोलस उस दौरान अपनी दयालुता के लिए जाने जाते थे, वो गरीबों को बहुत से तोहफे दिया करते थे.
Image Credit: Unsplash
तभी से 25 दिसंबर यानी ईसा मसीह से जन्मदिन पर तोहफे देने का चलन शुरू हुआ.
Image Credit: Unsplash
इस कल्चर को और बढ़ावा मिला 19वीं सदी में क्लेमेंट क्लार्क मूर की कविता "A Visit from St. Nicholas" ने.
Image Credit: Unsplash
मूर ने अपनी कविता में सैंटा क्लॉस को रेनडियर की गाड़ी चलाते और घर की चिमनी से प्रवेश करते हुए दर्शाया, जिससे सैंटा की छवि को और लोकप्रिय हई.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा पेंटर थॉमस नास्ट ने सैंटा की छवि को लाल कपड़ों और सफेद दाढ़ी वाले एक मोटे और खुशहाल व्यक्ति के रूप में चित्रित किया.
Image Credit: Unsplash
इन सभी तीनों मान्यताओं को मिलाकर एक काल्पनिक चरित्र तैयार हुआ सैंटा क्लॉज़.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए हर साल क्रिसमस के लिए लाल कपड़े, सफेद दाढ़ी वाला एक शख्स रेनडियर पर बैठकर आता है और बच्चों को तोहफे देता है.
Image Credit: Unsplash
और हां बता दें, माना जाता है कि सैंटा का घर उत्तरी ध्रुव में है और उनके पास एक या दो नहीं बल्कि 9 रेनडियर हैं- डैशर, डैंसर, प्रांसर, विक्सन, कोमेत, कपिड, डोनर, ब्लिट्ज़ेन और रुडोल्फ.
Image Credit: Unsplash
और देखें
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सबसे बेस्ट जगहें
हर साल क्रिसमस 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं?
क्रिसमस ट्री का असली नाम क्या है?
Holiday 2025: एक जुगाड़ से मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां! दो दिन नहीं 4 दिन का होगा वीकेंड
Click Here