बिना आंखों के पहुंची माउंट एवरेस्ट, इस भारतीय महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Story created by Renu Chouhan

24/05/2025

चॉन्जिन एंगमो, भारत की पहली ऐसी महिला बन गई हैं जो आंखों से न देख पाने के बावजूद माउंट एवरेस्ट पर पहुंच गईं.

Image Credit:  X/EveresterReena

चॉन्जिन एंगमो हिमाचल प्रदेश के कन्नौर जिले के एक ट्राइबल कम्यूनिटी से आती हैं.

Image Credit:  X/KinnaurSpiti

Image Credit:  X/thakar999

चॉन्जिन ने 8 साल की उम्र में अपनी आंखें गवां दी, लेकिन हिम्मत और हौसला बढ़ते गए.

इसी वजह से वो दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ यानी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ गईं.

Image Credit:  X/KolkataPolice

चॉन्जिन एंगमो दिल्ली के मिरांडा कॉलेज से ग्रैजुएट हैं, और दिल्ली में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बतौर कस्टमर सर्विस एसोसिएट काम करती हैं.

Image Credit:  X/UnionBankTweets

माउंट एवरेट्स तक पहुंचने से पहले वो साल 2024 में एवरेस्ट बेस कैंप को भी पूरा करने वाली पहली विजुअली इंपेयरमेंट भारतीय महिला थीं.

Image Credit:  X/blind_cricket

चॉन्जिन एंगमो ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है और न देख पाना मेरी कमज़ोरी नहीं बल्कि ताकत है.

Image Credit:  X/UnionBankTweets

चॉन्जिन स्टेट लेवल स्विमिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. इसी के साथ साल 2016 में चॉन्जिन अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान से पहाड़ों पर चढ़ने का कोर्स भी कर चुकी हैं.

Image Credit:  X/sidhshuk

साल 2021 में वह दिव्यांग लोगों की टीम की एकमात्र महिला पर्वतारोही भी थीं, जिन्होंने 2021 में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर चढ़ाई कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Image Credit:  X/nabdelhionline

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर

Click Here