इस तरह चेक करें दूध की प्योरिटी, मिलावटी है या नहीं ऐसे चल जाएगा पता
Byline Aishwarya Gupta
09/01/2025
दूध में अच्छी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. दूध को नियमित पीने से स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है.
Image credit: Unsplash
डॉक्टर्स भी दूध पीने की सलाह देते हैं. इस कारण बाजार में दूध की काफी ज्यादा मांग रहती है. लेकिन मिलावटी दूध से सेहत किसी की भी बिगड़ सकती है.
Image credit: Unsplash
इसलिए यह जरूरी है कि आप दूध की प्योरिटी चेक करें ताकि आप सही दूध का सेवन कर सकें. आइए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानें जिससे आप दूध की प्योरिटी चेक कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash
दूध की प्योरिटी को चेक करने का सबसे सिंपल तरीका है कि एक गिलास पानी में थोड़ा सा दूध डालकर देखें कि अगर दूध प्योर है, तो वह पानी में पूरी तरह से घुल जाएगा वरना दूध पानी में तैरने लगेगा.
Image credit: Unsplash
दूध को एक गिलास में डालें और फिर उसे फ्रिज में रख दें. अगर दूध प्योर होगा तो वह ठंडा होने पर अच्छी तरह से सेट हो जाएगा. लेकिन अगर दूध में मिलावट है, तो वह कच्चा या खट्ठा हो सकता है.
Image credit: Unsplash
दूध को उबालने से पहले उसमें एक-दो बू नींबू या सिरका डालकर उसे उबालें. अगर दूध उबालते समय पतली परतें बनने लगती हैं, तो उसमें मिलावट की गई है.
Image credit: Unsplash
प्योर दूध में इस प्रकार की कोई परत नहीं बनती और वह उबालने पर साफ रहता है. यह एक और तरीका है, जिससे आप दूध की प्योरिटी का पता लगा सकते हैं.
Image credit: Unsplash
वहीं, अगर दूध में मिलावट है, तो वह बहुत जल्दी फट सकता है. प्योर दूध सामान्य तापमान पर बिना किसी परेशानी के खट्टा नहीं होता.
Image credit: Unsplash
और देखें
ये चाय जोड़ों के दर्द को कर देगी छूमंतर
रोज़ाना सुबह उठकर खुद से कहे ये 2 लाइन, बढ़िया बीतेगा पूरा दिन
क्यों हर सब्जी में हरा धनिया डालकर खाना चाहिए?
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here