सोने के दाम पिछले कुछ सालों से आसमान छू रहे हैं, आज भी 24 कैरेट सोने का दाम 78 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम है.
Image credit: Unsplash
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दाम पूरे भारत में एक जैसा नहीं है बल्कि अलग-अलग है.
Image credit: Unsplash
जी हां, अलग राज्यों में सोने के दाम भी बदल जाते हैं.
Image credit: Unsplash
1 राज्य ऐसा भी है जहां सोने का दाम बाकी राज्यों के मुताबिक सबसे कम है.
Image credit: Unsplash
और वो राज्य कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत राज्य केरल है.
Image credit: Unsplash
आज यानी 19 दिसंबर के दिन केरल में सोने का दाम 24 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) 77,713 है.
Image credit: Unsplash
यानी दिल्ली के सोने के दाम और केरल के गोल्ड के दाम में लगभग 300 रुपये का फर्क, लेकिन इसकी वजह है.
Image credit: Unsplash
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, केरल में भारत में सोने की प्रति व्यक्ति खपत सबसे अधिक है. इस राज्य में सालना खपत 200-225 टन है.
Image credit: Unsplash
इसके अलावा केरल में गोल्ड सस्ता होने की वजह है यहां सोने के आयात होने वाले पोर्ट्स का नजदीक होना. यानी जूलर्स का ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बचता है.
Image credit: Unsplash
इसके अलावा यहां के सोना व्यापारी टैक्स से बचने की तरकीबें निकालते रहते हैं, जैसे ग्राहकों को बिना बिल के गोल्ड बेचते हैं. इससे जीएसटी आदि का खर्च बच जाता है.
औरदेखें
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
भारत का 1 रुपया इस देश में बन जाता है 500 का नोट
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
ये हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु, Photo में देखें कैसे पैरों में गिरकर किया प्रणाम