चावल में लग गए कीड़े तो ऐसे मिनटों में होंगे साफ
  Story created by Arti Mishra
               चावल को हम घर में स्टोर करके रखते हैं. लेकिन यदि उसके रख-रखाव में कोई कमी होती है, तो इसमें कीड़े पड़ने लगते हैं.
  Image Credit:  Unspalsh
                कीड़े काफी दिन तक पड़े रहें तो यह चावल को खराब करते हैं. 
  Image Credit:  Unsplash
                 Image Credit:  Unspalsh
 चावल के कीड़े इतने छोटे होते हैं कि कई बार इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है. 
               जानें ऐसा घरेलू उपाय, जिससे चावल में लगे कीड़े साफ किए जा सकते हैं. 
  Image Credit:  Unspalsh
                चावल में कीड़ों को निकालने के लिए सूखी नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  Image Credit:  Unspalsh
                सूखी नीम की पत्तियों की महक इतनी तेज होती है कि इससे कीड़े खुद ब खुद निकल कर भागने लग जाते हैं. 
  Image Credit:  Unspalsh
                ध्यान रखें कि पत्तियां बिल्कुल भी गीली ना हों. इनको ज्यादा मात्रा में रखें. 
  Image Credit:  Unspalsh
                नीम के पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  Image Credit:  Unspalsh
                नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पाउडर बना लें और इसे पोटली में बांधकर चावल में डाल देना है. 
  Image Credit:  Unspalsh
                इसके बाद चावलों को धूप में फैलाकर रख दें. ऐसा करने से कीड़े बाहर निकल जाएंगे.
  Image Credit:  Unspalsh
            और देखें
  सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी 
  लिंग बदलने वाली अनोखी मछली! जो नर से बन जाती है मादा
  बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी
  दुनिया की सबसे बदसूरत मछली
          Click Here