Story created by Renu Chouhan

कठोर वाणी बोलने के लिए चाणक्य ने कही ये बात

Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में एक वाक्य है "अग्नि दाहादपि विशिष्टं वाक्पारुष्यम्".

Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में चाणक्य ने लिखा है कि कठोर वाणी आग से जलने से भी अधिक दुखदायी होती है.

Image Credit: Openart

कहा जाता है कि तलवार का घाव भर जाता है लेकिन कठोर वाणी का घाव दिल पर सदा के लिए अंकित रहता है.


Image Credit: Unsplash

कठोर बातें बोलना एक प्रकार का व्यसन यानी लत है. अविवेकी मनुष्य क्रोधित होता है तो उसकी वाणी भी कठोर हो जाती है.


Image Credit: Unsplash

तब वह बिना सोचे-समझे ऐसी बातें कहने लगता है जो दूसरों के हृदय में सदा के लिए चुभती रहती है.


Image Credit: Unsplash

इसका अर्थ यह है कि कठोर वाणी भविष्य में होने वाले विवादों का बीज है.


Image Credit: Unsplash

इसलिए संत-महात्माओं ने कहा है कि मनुष्यों को कटु वाणी से बचना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

मधुर वाणी से व्यक्ति अपने शत्रुओं को भी मित्र बना सकता है.

और देखें

हमें हिचकी क्यों आती है?

खाली पेट हल्दी पानी पीने के गजब फायदे

उंगलियों को चटकाने से क्यों आती है आवाज़?

2024 में सच हुई बाबा वेंगा की 2 ये भविष्यवाणियां

Click Here