केरल का वो राजा जो महिलाओं से वसूलता था ब्रेस्ट टैक्स

Story created by Renu Chouhan

6/07/2024


आपने अभी तक कई अजीबो-गरीब टैक्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको केरल के त्रावणकोर के एक टैक्स के बारे में बताएंगे.

Image credit:Lexica



दरअसल, एक वक्त था जब केरल के त्रावणकोर में महिलाओं को ब्रेस्ट टैक्स भरना पड़ता था.

Image credit:Lexica



जी हां, 19वीं शताब्दी में केरल के त्रावणकोर के राजा मार्थड वर्मा ने ब्रेस्ट ढकने पर टैक्स लगा दिया.

Image credit:Lexica




ये राजा महिलाओं के स्तन के साइज़ के मुताबिक उनसे टैक्स वसूला करता था.

Image credit:Lexica



दरअसल, वर्ष 1729 में मद्रास प्रेसीडेंसी में मौजूद त्रावणकोर साम्राज्य की स्थापना हुई.

Image credit:Lexica



यहां के राजा मार्थड ने हाउस टैक्स, पानी टैक्स के साथ-साथ महिलाओं पर ब्रेस्ट टैक्स भी लगा दिया.

Image credit:Lexica


जो खास दलित समुदायों (एजवा, थिया और नाडर) की महिलाओं को ही भरना पड़ता था, इन महिलाओं को अपने तन ढकने की इजाजत नहीं थी.

Image credit:Lexica



लेकिन इस टैक्स को नांगेली की एक महिला ने ही खत्म करवाया, वो भी अपनी ब्रेस्ट काटकर.

Image credit:Lexica



दरअसल, राजा के कहने पर जब टैक्स इंस्पेक्टर इस महिला के घर पहुंचा तो उनसे टैक्स देने से मना कर दिया और विरोध में अपने स्तन काट दिए.

Image credit: Pixabay

ज्यादा खून बहने से इस महिला की मौत हो गई और पूरे राज्य में खूब विरोध हुआ, जिसके बाद राजा को टैक्स हटाना पड़ा.

Image credit:Lexica



और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here