Tax भरना होगा या नहीं? समझ लीजिए अपनी भाषा में

Story created by Renu Chouhan

01/2/2025

वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश होने के बाद से हर तरफ 12 लाख पर टैक्स फ्री होने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Image Credit:  PTI

लेकिन 12 लाख से बाद वाली इनकम कमाने वालों का क्या? और ये नए टैक्स रीजीम में 4 लाख से ऊपर आय पर 5% टैक्स क्या है?

Image Credit:  PTI

उन्हें कितना टैक्स देगा होगा और कितना नहीं? यहां समझिए पूरा गणित और दूर कीजिए अपनी पूरी कंफ्यूजन.

Image Credit:  PTI

बजट 2025-26 का सबसे बड़ा ऐलान यही है कि 12 लाख की तक सालाना इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

Image Credit:  Unsplash

यानी 12 लाख तक की आमदनी से मतलब यह हुआ कि यदि आप 12.01 लाख रुपये भी कमाते हैं तो आपको 4 लाख से ऊपर की पूरी आमदनी पर पूरा टैक्स देना होगा. यानी 8.1 लाख इनकम पर टैक्स.

Image Credit:  Unsplash

नए टैक्स स्लैब के आधार पर बजट 2025-26 में नए टैक्स रेट्स दिए गए हैं, जिसके मुताबिक...

Image Credit:  Unsplash

4 लाख तक की इनकम पर शून्य टैक्स, 4 से 8 लाख तक की सैलरी पर 5% टैक्स देना होगा.

Image Credit:  Unsplash

8 से 12 लाख तक की सैलरी पर 10% टैक्स, 12 से 16 लाख तक की सैलरी पर 15% टैक्स. 16 से 20 लाख सैलरी पर 20% टैक्स और 20 से 24 लाख सैलरी पर 25% टैक्स.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, 24 लाख से ज्यादा सैलरी पर 30% तक का टैक्स सरकार को देना होगा.

Image Credit:  Unsplash

इससे पहले नए टैक्स रीजीम में 3 लाख से 7 लाख तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स की शुरुआत होती थी, जिसे अब बदलकर 4 से 8 लाख कर दिया गया है.

Image Credit:  PTI

बता दें, सरकार ने इस बजट में पुराने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी जो लोग पुराने टैक्स स्लैब में इनकम टैक्स भरते थे, वो इसे जारी रख पाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब

आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?

आप भी पढ़ सकते हैं बजट का एक-एक पन्ना, जानिए कैसे

क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी सरकार?

Click Here