भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था?

Story created by Renu Chouhan

31/1/2025

क्या आपको मालूम है कि भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था?

Image Credit:  pib.gov.in

अगर नहीं, तो चलिए बताते हैं कि आजादी से पहले और उसके बाद सबसे पहले किसने बजट पेश किया था.

Image Credit:  pib.gov.in

तो आजादी से पहले भारत का पहला बजट 1860 में पेश किया गया था, और ये किसी भारतीय ने नहीं बल्कि स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने बनाया था.

Image Credit:  x/TariqResearcher

वहीं, भारत को आजादी मिलने के बाद उस समय के वित्त मंत्री आर.के शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पहला बजट पेश किया था. 

Image Credit:  X/prasarbharati

इसके बाद 3 बार वित्त मंत्री नहीं बल्कि भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत का बजट पेश किया था.

Image Credit:  X/RahulGandhi

वहीं, 2019 से भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही बजट पेश करती आ रही हैं.

Image Credit:  pib.gov.in

इस बार भी 1 फरवरी को वो भारत का आम बजट पेश करेंगी, जिस पर सभी भारतीयों की नजरें अटकी हुई हैं.

Image Credit:  pib.gov.in

और देखें

सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब

आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?

आप भी पढ़ सकते हैं बजट का एक-एक पन्ना, जानिए कैसे

क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी सरकार?

Click Here