Budget2025: 10 पॉइंट में पढ़िए वित्त मंत्री की घोषणाएं

Story created by Renu Chouhan

01/2/2025

1. बिहार में खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की जाएगी.

Image Credit:  PTI

2. अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा. KYC प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा और FDI की सीमा 74 पर्सेंट से 80 पर्सेंट हुई.

Image Credit:  PTI

3. सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सुविधा और शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से AI उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

4. सरकार पहली बार बिजनेस करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी.

Image Credit:  PTI

5. स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी.

Image Credit:  PTI

6. मेडिकल कॉलेज में 10,000 सीटें बढ़ायी जाएंगी.सरकार पांच IIT में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, IIT पटना का विस्तार करेगी.

Image Credit:  MetaAI

7. कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य है.

Image Credit:  PTI

8. बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए राज्यों को 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का खर्च होगा.

Image Credit:  PTI

9. सरकार 1 करोड़ ‘गिग कर्मियों' की सहायता के लिए E-श्रम मंच पर पहचान पत्र तथा पंजीकरण की व्यवस्था करेगी. बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

Image Credit:  PTI

10. सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगी.

Image Credit:  PTI

और देखें

सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब

आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?

आप भी पढ़ सकते हैं बजट का एक-एक पन्ना, जानिए कैसे

क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी सरकार?

Click Here