Budget 2025: स्टूडेंट्स को इस बजट में क्या मिला?

Story created by Renu Chouhan

01/2/2025

वित्त मंत्री ने अपने 2025-26 बजट में छात्रों के लिए कई घोषणाएं कीं, यहां जानिए उसके बारे में डिटेल में.

Image Credit:  PTI

1. शिक्षा के क्षेत्र में AI को समझने और समझाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे.

Image Credit:  MetaAI

2. 2014 के बाद बने 5 IIT में सुविधा को और बढ़ाया जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

3. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनाया जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

4. सरकारी स्कूलों में 50 हज़ार अटल टिंकरिंग लैब बनाए जाएंगे. इस लैब में बच्चों को साइंस, AI, 3D जैसी नई तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है.

Image Credit:  MetaAI

5. मेडिकल कॉलेजों में 10 हज़ार सीटों को बढ़ाया जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

6. भारतीय भाषाओं की किताबों के लिए अलग योजना बनाई जाएंगी, जिससे बच्चे इन भाषाओं को बेहतर समझ सकें.

Image Credit:  MetaAI

7. सभी माध्यमिक स्कूलों में ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

Image Credit:  MetaAI

8. आगे आने वाले 5 सालों में पीएम रिचर्स फेलोशिप योजना के तहत 10 हज़ार नई फेलोशिप दी जाएगी, जिससे IIT और IISc के छात्रों को लाभ मिलेगा.

Image Credit:  MetaAI

9. शैक्षिक संस्थानों, संग्रहालयों और निजी संग्रहकर्ताओं के साथ पांडुलिपी विरासत के सर्वेक्षण, प्रलेखन और संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन बनाने का प्रस्ताव. यानी इतिहास को संरक्षित किया जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

10. 5 नेशनल सेंटर फॉर एक्सिलेंस बनाए जाएंगे.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब

आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?

आप भी पढ़ सकते हैं बजट का एक-एक पन्ना, जानिए कैसे

क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी सरकार?

Click Here