जानिए अगले 5 साल में मोदी सरकार कितनी दे रही है नौकरी

Story created by Renu Chouhan

23/07/2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है, इसमें बहुत सी चीज़ें सस्ती हुईं.

Image Credit: PTI

23/07/2024

लेकिन उससे भी जरूरी जानिए कि इस सरकार ने कितनी नौकरी देने का प्लान बनाया है.

Image credit: Unsplash

23/07/2024

तो आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में आपकी नौकरी या रोज़गार से जुड़ी 5 स्कीम्स का ऐलान किया.

Image credit: Unsplash

23/07/2024

आगे उन्होंने बताया कि इन पांचों स्कीम के लिए 2 लाख करोड़ रुपयों का आवंटन किया जाएगा.

Image credit: Unsplash

23/07/2024

इसके अलावा पढ़ाई के लिए गए लोन यानी इसकी ब्याज दर पर छूट दी जाएगी. इसमें 10 लाख तक के लोन पर ये छूट दी मिलेगी.

Image credit: Biography.com

23/07/2024

इसके अलावा सरकार शुरू के दो साल के लिए 3 हज़ार रुपये का EPFO योगदान कंपनी को वापस कर देगी.

Image credit: Unsplash

23/07/2024

स्किल लोन स्कीम की राशि बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी जाएगी. मॉडल स्किल लोन की गारंटी गवर्मेंट प्रोमोटेड फंड से दी जाएगी.

Image credit: Unsplash

23/07/2024

500 बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की योजना बनाई जाएगी. इसके लिए 5 से 6 हज़ार का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

Image credit: X/@RahulGandhi

23/07/2024

और देखें


मोदी सरकार का शिक्षा पर क्या है प्लान, बताया बजट में

बजट में महिलाओं को क्या-क्या मिला, जानिए यहां

आपके इन पैसों पर सरकार नहीं वसूलती TAX

कौन है जेम्स विल्सन, जिन्होंने भारत में शुरू किया TAX

Click Here