बंद आंखों से देखे और भूत जैसी निकाले आवाज़

Story created by Renu Chouhan

05/04/2025

जी हां, आपने सही पढ़ा. ये कुछ और नहीं एक अजीबो-गरीब पक्षी है.

Image Credit:  X/dru1d_wigwam

जिसका नाम है ग्रेट पोटो, जो कि सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाया जाता है.

Image Credit:  X/bourdieuian

Image Credit:  X/Freerunnerx10

ये पक्षी दिखने में बिल्कुल पेड़ की टहनी जैसा होता है, जिससे ये आसानी से छुप जाता है.

रात में ही पक्षी शिकार करता है और पूरी रात एक ही टहनी पर बैठा रहता है.

Image Credit:  X/SafayaAnil

ये पक्षी अपनी आंखें बंद करने के बावजूद देखने की क्षमता रखता है.

Image Credit:  X/ECOWARRIORSS

यानी पूरी पलकें बंद होने के बावजूद ये पक्षी बाहर क्या चल रहा है, सब देख लेता है.

Image Credit:  X/Weird_AnimaIs

इसी वजह से कोई दूसरे जानवर ग्रेट पोटो का शिकार आसानी ने नहीं कर पाते.

Image Credit:  X/PaulTamburro

बता दें, ग्रेट पोटो की पलकों में छोटे-छोटे पारदर्शी छेद होते हैं. इसी वजह से आखें बंद होने के बावजूद इसे सब दिखता है.

Image Credit:  X/_596_

इतना ही नहीं, इस पक्षी की आवाज़ भी बहुत डरावनी है. इसीलिए कुछ लोग इसे "भूत जैसी आवाज़ वाला पक्षी" भी कहते हैं.

Image Credit:  X/_596_

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here