'एल्विश यादव' ने इस वजह से बदला था अपना नाम, कारण जान इमोशनल हो जाएंगे आप 

Story created by Aishwarya Gupta

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है. 

Instagram/@elvish_yadav

एल्विश यादव ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था.

Instagram/@elvish_yadav

शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से एल्विश यादव को फैंस का खूब प्यार मिला, साथ ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी. 

Instagram/@elvish_yadav

लेकिन अब फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी विवाद में घिर रहे है. 

Instagram/@elvish_yadav

एल्विश यादव को लेकर तमाम बातें हैं. जितने यूनिक उनके काम है, उतना ही यूनीक उनका नाम भी है. 

Instagram/@elvish_yadav

क्या कभी आपने सोचा है कि यूट्यूबर का नाम 'एल्विश' ही क्यों है और इसका क्या मतलब होता है. चलिए आपको बताते है. 

Instagram/@elvish_yadav

'बिग बॉस ओटीटी 2' में यूट्यूबर ने इसका खुलासा किया था, जब सलमान खान ने उनसे इस नाम का मतलब जानने की कोशिश की थी. 

Instagram/@elvish_yadav

एल्विश ने बताया था कि पहले उनका नाम 'सिद्धार्थ' था. उनके बड़े भाई ने उन्हें सुझाव दिया था कि वह अपना नाम 'एल्विश' कर लें. उन्हें यह नाम पसंद था. 

Instagram/@elvish_yadav

एल्विश ने बताया कि उनके बड़े भाई के निधन के बाद उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ से बदलकर एल्विश ही कर दिया. बता दें कि इस नाम का मतलब नटकट या शरारती होता है.

Instagram/@elvish_yadav

और देखें

KKK 14 में नज़र आएगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये हैंडसम हंक? नाम सुन बढ़ जाएगी हार्ट बीट

अंकिता लोखंडे ने फिर रचाई शादी? साथ फेरे लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here