Byline: Aishwarya Gupta

18/03/2025

चेहरे की डेड स्किन हटाने के बेस्ट घरेलू उपाय, ऐसा
निखरेगा चेहरा, सब देखते रह जाएंगे

Image Credit: Pexels 

चेहरे की डेड स्किन हटाना स्किन को स्वस्थ, चमकदार और जवां बनाए रखने का एक जरूरी हिस्सा है. 

Image Credit: Pexels 

गर्मी, प्रदूषण और रोजमर्रा की भागदौड़ में चेहरे पर डेड स्किन जमा हो जाती हैं, जिससे स्किन बेजान और रूखी दिखने लगती है. 

Image Credit: Pexels 

अच्छी बात यह है कि आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं. जी हां, कुछ घरेलू उपायों से ही आप डेड स्किन को हटा सकते हैं और ऐसा निखार पा सकते हैं कि लोग देखते रह जाएं.

Image Credit: Pexels 

चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, वहीं शहद स्किन को नमी देता है. चीनी और शहद को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें. यह स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर स्किन को साफ और चमकदार बनाएगा. 

Image Credit: Pexels 

बेसन में हल्दी, दूध और शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें. इससे चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखता है, साथ ही दाग-धब्बे कम होते हैं.

Image Credit: Pexels 

आलू के रस में शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं और 6-7 मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें. आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो टैनिंग को कम करते हैं और स्किन को निखारता है. 

Image Credit: Pexels 

कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब भी काफी फायदेमंद है. कॉफी डेड स्किन को हटाने के साथ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, और नारियल तेल स्किन को पोषण देता है.

Image Credit: Pexels 

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर स्क्रब करें. यह स्किन को स्वस्थ और चमकदार रखने में मदद करता है. 

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

देखें दिग्विजय राठी की क्‍यूट अनदेखी तस्‍वीरें

 चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार... 

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here