Byline: Aishwarya Gupta
16/03/2025
क्या आपकी फ्रिज से भी आती है बदबू? बस आजमाएं ये टिप्स चुटकियों में आएगी खुशबू
Image Credit: Pexels
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में फ्रिज का इस्तेमाल बढ़ जाता है, क्योंकि कई चीज़ें बहार रकह्ने से ख़राब हो जाती हैं.
Image Credit: Pexels
लेकिन कई बार फ्रिज से अजीब सी बदबू आने लगती है. यह बदबू सही से सफाई न होने या फिर नमी की वजह से हो सकती है.
Image Credit: Pexels
अगर आप भी फ्रिज से आने वाली इस बदबू से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपका फ्रिज हमेशा ताजा रहे, तो ये आसान टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं.
Image Credit: Pexels
बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडराइजर की तरह काम करता है और बदबू को जल्दी से सोख लेता है.
Image Credit: Pexels
इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज में रख सकते हैं. यह न केवल बदबू को दूर करेगा बल्कि फ्रिज में ताजगी भी बनाए रखेगा.
Image Credit: Pexels
नींबू या संतरे के छिलकों में नैचुरल सिट्रस ऑयल होता है, जो किसी भी जगह को ताजगी से भर देता है. बदबू के लिए नींबू या संतरे के छिलके काटकर एक प्लेट में रख दें. ये फ्रिज को तुरंत महका देंगे.
Image Credit: Pexels
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सिर्फ बदबू हा न बल्कि अच्छी खुशबू भी आए, तो वेनिला एसेंस का इस्तेमाल करें. इसके लिए रुई के टुकड़े में कुछ बूंदें वेनिला एसेंस डालकर फ्रिज में रख दें.
Image Credit: Pexels
कॉफी बीन्स या कॉफी पाउडर भी इसमें बड़ी मदद कर सकता है, इसे एक ओपन कटोरी में फ्रिज में रख दें. कॉफी की स्ट्रॉन्ग खुशबू फ्रिज की बदबू को जल्दी से सोख लेगी.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
देखें दिग्विजय राठी की क्यूट अनदेखी तस्वीरें
चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार...
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here