Operation Sindoor: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सच!
Story created by Renu Chouhan
07/05/2025
भारत पाकिस्तान का युद्ध शुरू हो चुका है. भारत ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है.
Image Credit: Unsplash
इस 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
Image Credit: PTI
Image Credit: PTI
इसी के साथ लगातार बॉर्डर पर युद्ध जारी है.
वहीं, इस दौरान बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी सच होती नज़र आ रही है.
Image Credit: MetaAI
बाबा वेंगा ने साल 2025 में बारे में भविष्यवाणी में लिखा है कि इसी साल से दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी.
Image Credit: MetaAI
आज 7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर वहां मौजूद आतंकी ट्रेनिंग कैम्प को खत्म कर दिया है.
Image Credit: PTI
इतना ही नहीं, नास्त्रेदमस ने भी साल 2025 के बारे में भविष्यवाणी में कहा है कि ये साल एक निर्णायक साल रहेगा और कई बड़ी घटनाओं की शुरुआत इसी साल से होगी.
Image Credit: MetaAI
बता दें, बाबा वेंगा एक बल्गेरियाई महिला थीं जिनकी बचपन में ही आंखें चली गई थीं. बावजूद इसके उन्होंने कई ऐसी भविष्याणियां की जो भविष्य में सच साबित हुईं.
Image Credit: MetaAI
वहीं, नास्त्रेदमस एक 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिष थे. इनका नाम था माइकल डी नोस्ट्रेडेम, 1555 में उन्होंने लेस प्रोफेटीज नामक किताब लिखी थी और इसमें कई तरह की भविष्यवाणियों के बारे में लिखा गया है.