'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को उड़ाया है. इस सर्जिकल स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आंतकियों को मारे जाने की खबर है.
Image Credit: Unsplash
अब जानिए ये सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के किन-किन इलाकों पर हमले किए.
Image Credit: PTI
Image Credit: PTI
1. मुजफ्फराबाद - पाकिस्तान के 30 किलोमीटर अंदर मौजूद यहां के दौ कैंप सवाई नला कैंप और सैयदना बिलाल कैंप को उड़ाया गया.
2. कोटली - पीओके के पास मौजूद गुलपुर और अब्बास पर अटैक किया गया.
Image Credit: PTI
3. भिम्बेर - यहां मौजूद बरनला कैंप को भारतीय सेना ने उड़ाया.
Image Credit: PTI
4. बहावलपुर - पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर में मौजूद इस कैंप को उड़ाया.
Image Credit: PTI
5. मुरीदके - पाकिस्तान के 30 किलोमीटर अंदर मौजूद मुरीदके को भी खत्म किया गया.
Image Credit: PTI
6. सरजल - यहां मौजूद कैंप पीओके के 8 किलोमीटर अंदर आता है, सेना ने इसे भी उड़ा दिया.
Image Credit: PTI
7. मेहमूना जोया - पीओके के अंदर 15 किलोमीटर मौजूद ये कैंप भी मिटा दिया गया.
Image Credit: PTI
बता दें, बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप, ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के कैंप थे.
Image Credit: PTI
वहीं, मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप...ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के कैंप थे.
Image Credit: PTI
इसके अलावा कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में मेहमूना जोया ...यहां पर हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र मौजूद थे.