अगस्त महीने में 15 दिनों की हैं छुट्टियां, देखें लिस्ट
Story created by Renu Chouhan
02/08/2024 अगस्त महीने की शुरुआत ही शिवरात्रि के त्योहार यानी छुट्टी से हुई, इसके बाद शनिवार और रविवार.
Image Credit: Unsplash
लेकिन छुट्टियों का ये सिलसिला रुकेगा नहीं, क्योंकि इस अगस्त महीने में आपको 12 छुट्टियां और मिल रही हैं.
Image Credit: Unsplash
चलिए जानते हैं अगस्त 2024 में पड़ने वाले इन नेशनल और स्टेट हॉलीडेज़ के बारे में.
Image Credit: Unsplash
3 और 4 अगस्त वीकेंड. इसके बाद वीरवार यानी 8 अगस्त को सिक्किम में टेंडोंग लो रम फात का उत्सव.
Image Credit: Pixabay
10 अगस्त को दूसरा शनिवार और 11 को फिर संडे. 13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
15 अगस्त को स्वत्रंता दिवस यानी पूरे देशभर में छुट्टी. इसके बाद 17 और 18 को वीकेंड.
Image Credit: Pixabay
इसके बाद सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन. 20 अगस्त को केरल में श्री नारायण गुरु जयंती.
Image Credit: Pixabay
24 और 25 अगस्त को वीकेंड के बाद 26 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्म यानी जनमाष्टमी.
Image Credit: Pixabay
इसी के साथ अगस्त महीने का आखिरी दिन 31 को भी शनिवार.
Image Credit: Pixabay
और देखें
प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?
तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?
नयनतारा की फेवरेट है ये 'फूलों वाली चाय'
एक बार फिर साथ दिखे आमिर खान और रीना दत्ता, लेकिन क्यों?
Click Here