आज से इन राशियों पर शुरू हुई साढ़ेसाती, ढैया 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता कहा है. ऐसा कहा गया है कि शनिदेव कर्मों के अनुसार फल देते हैं 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

29 मार्च को शनिदेव मीन राशि में गोचर कर गए हैं. कुछ राशियों की साढ़ेसाती समाप्त हो गई है तो वहीं कुछ राशियों पर साढ़ेसाती शुरू हो गई है.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

मकर वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो गई है. वहीं कुंभ पर अंतिम चरण और मीन पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो गया है. 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

मेष वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो गई है. यानी इस वर्ष मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चलेगी.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

शनिदेव के इस गोचर से धनु और सिंह राशि वालों पर ढैय्या की शुरुआत हो गई है. 

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here