Story Created by Aishwarya Gupta 

Anupama Spoiler: अमेरिका आते ही अनुपमा से लड़ेगा वनराज, दूसरी और नशे में अनु को दिल की बात कहेगा अनुज 

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. 

Instagram/@rupaliganguly

अमेरिका में अनुपमा और अनुज साथ होकर भी अलग है. दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

अब लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि वनराज और बा सीधे अमेरिका में तोषु और किंजल के घर पहुंच जाते हैं.

Instagram/@sudanshu_pandey

उसी वक़्त अनुपमा भी वहां पर आ जाती है, प्रोमो में अनुपमा और वनराज के बीच बहस भी होती दिखी है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में दोनो के बीच खूब तमाशे होंगे.

Instagram/@sudanshu_pandey

इसी के साथ अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट में काम कर रही है और अब उसे डांस क्लास में भी टीचर की जॉब भी मिल गई है. 

Instagram/@rupaliganguly

बीते एपिसोड में अनुज अनुपमा और यशदीप को साथ देखकर थोड़ा जल गया था, जिसके बाद वह घर जाकर काफी शराब पीता है. 

Instagram/@gauravkhannaofficial

अपकमिंग एपिसोड में अनुज शराब के नशे में अनुपमा को फोन करेगा. वह उससे बोलता है, 'मिस्टर कपाड़िया बोलकर तुमने मुझे और दूर महसूस करवा दिया है.' 

Instagram/@rupaliganguly

अनुपमा और अनुज बातें करते हैं और अनुपमा अनुज को बोलती है कि उसे अगर रेस्टोरेंट से जुड़े काम के लिए फोन करना है तो यशदीप सर को कीजिए. इसके बाद अनुपमा फोन काट देती है.

Instagram/@rupaliganguly

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक

कौन हैं 'JDJ 11' की 'लाफ्टर क्‍वीन' मनीषा रानी

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here