Anupama serial spoiler: पकड़ा जाएगा तोषू, पल्‍लू से बांधकर बेटे को थाने ले जाएगी अनुपमा

Story created by Shikha Sharma

टीवी सीरियल अनुपमा के डेली ट्विस्ट और टर्न फैंस को भी पसंद आ रहे हैं, यही कारण है कि TRP लिस्‍ट में सीरियल टॉप पर बना हुआ है.

Instagram/@rupaliganguly

शो के लेटेस्‍ट अपडेट की बात करें तो, होली प्रोग्राम के दौरान भांग पीने के बाद श्रुति , अनुज के साथ डांस करती नजर आएगी.

Instagram/@kandpalsukirti

जहां पूरा परिवार पार्टी एन्‍जॉय करता नजर आएगा, वहीं पारितोष चेहरे पर हरा रंग लगाकर पार्टी में पहुंचेगा.

Instagram/@rupaliganguly

अनुपमा को पार्टी में बेटे की मौजूदगी का अहसास होने लगेगा.

Instagram/@kedaraashish

जिसके बाद अनुपमा पानी से भरी बाल्‍टी पारितोष के ऊपर डालकर उसका चेहरा सबके सामने ले आएगी.

Instagram/@rupaliganguly

फिर तोषू ज्‍वेलरी चोरी करने का कारण अनुपमा को बताएगा, उसके आगे रोकर मदद की भीख मांगेगा.

Instagram/@rupaliganguly

लेकिन इस बार अनुमपा पारितोष को माफ करने के बिल्‍कुल भी मूड में नहीं है.

Instagram/@rupaliganguly

पारितोष को अपनी साड़ी के पल्‍लू से बांधकर अनुपमा उसे पुलिस स्‍टेशन लेकर जाएगी.

Instagram/@rupaliganguly

माना जा रहा है कि इस बार पारितोष अपनी गलती स्‍वीकार करेगा और जेल में अपनी सजा काटेगा.

Instagram/@kedaraashish

और देखें

कौन हैं 42 की टीवी
एक्ट्रेस शमा सिकंदर, अपने ग्लैमरस अंदाज़ से बढ़ा
देती हैं इंटरनेट का पारा

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here