Story created by Renu Chouhan
चॉकलेट के शौकीन हैं ये 5 जानवर
Image Credit: Unsplash
क्या आपने किसी जानवर को चॉकलेट खाते हुए देखा है! अगर नहीं तो चलिए आज हम आपके यहां पर ऐसे जानवरों के बारे में बताते हैं जो चॉकलेट खाना बेहद पसंद करते हैं.
Image Credit: Unsplash
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंसानों की तरह ही ये जानवर भी चॉकलेट खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. चूहा- इंसानों की तरह चूहों को भी चॉकलेट खाना बहुत पसंद है लेकिन बहुत थोड़े अमाउंट में.
Image Credit: Unsplash
2. सूअर- इन्हें चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है विदेशों में सूअरों को खाने के साथ चॉकलेट भी खिलाई जाती है.
Image Credit: Unsplash
3. खरगोश - एक बड़ा खरगोश चॉकलेट आसानी से डाइजेस्ट कर सकता है, इसी वजह से उसे ये बहुत पसंद होती है.
Image Credit: Unsplash
4. हिरण- आपको जानकर हैरानी होगी कि हिरण भी चॉकलेट खा सकता है लेकिन स्मॉल क्वांटिटी में.
Image Credit: Unsplash
5. गाय - गायों को भी चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है. विदेशों में इन्हें चारे के साथ कभी-कभार चॉकलेट भी खिलाई जाती है.
Image Credit: Unsplash
नोट- चॉकलेट में कोकोओ होता है और इसमें थिओब्रोमाइन नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो कि ज्यादा मात्रा में जानवरों को नहीं खिलाया जाता.
Image Credit: Unsplash
जैसे चॉकलेट कुत्तों को नहीं खिलाई जाती उनको वह नुकसान कर सकती है. ऐसे ही बाकी जानवरों को चॉकलेट खिलाई जा सकती है लेकिन थोड़ी मात्रा में.
और देखें
ये है भारत की सबसे स्वच्छ जगह, AQI है बस 17
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
ऐसी उंगलियों वाले लड़के होते हैं हैंडसम, कमाई में भी जबरदस्त
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
Click Here