7 जानवर जो खा जाते हैं अपना ही मांस

Story created by Renu Chouhan

25/07/2024


सुनने में अजीब लगे लेकिन ऐसे कई जानवर हैं जो खुद को या अपनी ही प्रजाति को खा जाते हैं. ऐसे जानवरों को सेल्फ-कैनिबलिज्म कहते हैं.

Image credit: unsplash


यहां जानते हैं ऐसे ही 7 जानवरों के बारे में जो खुद का मांस खा जाते हैं.

Image credit: unsplash

ऑक्टोपस - जब भी ऑक्टोपस को चोट लगती है और वो जख्मी होता है, ऐसे में उसी हिस्से को खा जाता है. क्योंकि कुछ दिन बाद वो हिस्सा वापस आ जाता है.

Image credit: unsplash

छिपकली - कई छिपकली की प्रताजियां भी अपने जख्मी हिस्से को खा जाती हैं, क्योंकि ऑक्टोपस की ही तरह उनके भी कुछ अंग वापस आ जाते हैं.

Image credit: unsplash

गोल्ड फिश - गोल्ड फिश भी अपने जख्मी हिस्से को धीरे-धीरे खा जाती है.

Image credit: unsplash

स्टारफिश - जब भी स्टारफिश को भूख लगती है या वो जख्मी होती है, ऐसे में वो अपनी ही लिम्ब को खा जाती है.

Image credit: unsplash

सांप - इसकी भी कुछ प्रजातियां अपने आपको ही खा लेती हैं, और इसकी वजह होती है स्ट्रेस या फिर पर्यावरण.

Image credit: unsplash

चूहे - ऐसा देखा गया है जब इनकी प्रजाति ज्यादा होती है या खाना नहीं मिलता, तो इस कंडीशन में ये खुद को खाने लग जाते हैं.

Image credit: unsplash

हैमस्टर - चूहे जैसा ही दिखने वाला ये जानवर भी अपने घायल हिस्सों या फिर नए अंगों को खा जाता है.

Image credit: unsplash

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

मांगुर मछली पर सरकार ने क्यों लगाया हुआ है बैन?


दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें

Click Here