मां नहीं, ये 7 जानवर पिता पालते हैं अपने बच्चे

Story created by Renu Chouhan

25/04/2025

वैसे बच्चों को पालने, खिलाने और पिलाने की मुख्य जिम्मेदारी मां की ही होती है.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, पिता का काम उनके लिए खाना लाना और सुरक्षा करना होता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

लेकिन आज आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताते हैं, जहां बच्चों को पालने की मुख्य जिम्मेदार पिता की होती है.

1. समुद्री घोड़ा - ये दुनिया का एकलौता नर है जो बच्चे पैदा करता है. मादा अपने अंडों को पिता के पेट में डालती है, पिता ही उन्हें जन्म देता है.

Image Credit:  Unsplash

2. पेंगुइन - खासकर एंपेरेर पेंगुइन में, पिता अंडे को अपने पैरों पर रखते हैं और उसे गर्म रखते हैं जब मां खाना खोजने जाती है.

Image Credit:  Unsplash

3. शेर - शेरों में पिता की मुख्य भूमिका होती है. नर शेर ही अपने बच्चों को शिकार करना, खुद की रक्षा करना आदि सिखाता है.

Image Credit:  Unsplash

4. एलिगेटर - अमेरिकन ऑलिगेटर पिता अपने बच्चों की देखभाल करते हैं और वही पानी में तैरने की कला सिखाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. भेड़िया - भेड़िए में, पिता बच्चों के पालन में बहुत सक्रिय भूमिका निभाते हैं. वो बच्चों के साथ समय बिताते हैं और उन्हें शिकार की कला सिखाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. हाथी - सिर्फ अपने बच्चों ही नहीं बल्कि हाथी पिता पूरे झुंड की सुरक्षा और मार्गदर्शन करते हैं. शिकार और पानी को ढूंढना सिखाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. त्सार - बंदर की इस प्रजाति में भी पिता बच्चों को खाना खिलाने और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं. मां से ज्यादा पिता बच्चों के साथ समय बिताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

पेंगुइन के दांत नहीं होते, फिर वो खाते कैसे हैं?

Click Here