आपकी TV के बारे में 10 मजेदार फैक्ट्स
Story created by Renu Chouhan
21/11/2025 1. दुनिया के पहले TV में सिर्फ ब्लैक-एंड-व्हाइट पिक्चर आती थी, रंगीन TV बाद में आया.
Image Credit: Unsplash
2. पहला टीवी चैनल 1930 में शुरू हुआ, BBC दुनिया का पहला टेलीविजन चैनल माना जाता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. रिमोट कंट्रोल TV 1950 में आया, इससे पहले लोगों को चैनल बदलने के लिए उठकर TV के पास जाना पड़ता था.
4. TV को शुरू में “इडियट बॉक्स” कहा जाता था. क्योंकि लोग घंटों तक बैठे रहते थे और कम बातें करते थे.
Image Credit: Unsplash
5. दुनिया का सबसे बड़ा TV एक कस्टम-मेड टेलेविजन है, जिसका डिस्प्ले 370 इंच का है.
Image Credit: Unsplash
6. भारत में TV 1959 में आया, दिल्ली में पहली बार दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी.
Image Credit: Unsplash
7. टीवी में सिर्फ 3 बेस रंग होते हैं. लाल, हरा और नीला, ये तीनों कलर अलग-अलग मात्रा में मिलकर TV पर लाखों रंग बनाते हैं.
Image Credit: Unsplash
8. LED TV में ‘LED' सिर्फ बैकलाइट होती है, स्क्रीन असल में LCD की होती है लेकिन पीछे लगी LED लाइट उसे चमक देती है, इसे LED-backlit LCD कहते हैं.
Image Credit: Unsplash
9. वहीं, OLED स्क्रीन के हर पिक्सल में ऑर्गैनिक कंपाउंड होता है जो खुद लाइट देता है, यानी OLED TV खुद रोशनी पैदा करता है.
Image Credit: Unsplash
10. Smart TV भी एक कंप्यूटर है, क्योंकि उसमें प्रोसेसर, रैम, स्टोरेस और ऑरेटिंग सिस्टम आदि सब कुछ होता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?
Click Here