जेलीफिश के बारे में 8 मज़ेदार फैक्ट्स
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            03/11/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. जेलीफिश का शरीर 95% हिस्सा पानी से बना होता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. जेलीफिश के पास दिमाग, दिल या हड्डियां नहीं होतीं लेकिन वो नसों से महसूस करती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. जेलीफिश पृथ्वी पर 50 करोड़ सालों से मौजूद हैं, यानी डायनासोर से भी पुरानी हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. कुछ जेलीफिश की प्रजातियां रात में चमकती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. ट्युरिटोप्सिस डोर्नी नाम की जेलीफिश को 'अमर जेलीफिश' कहा जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. जेलीफिश जहरीली होती हैं, वो अपने टेंटेकल्स से शिकार को लकवाग्रस्त कर देती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. जेलीफिश की कुछ प्रजातियां इतनी ज़हरीली होती हैं कि मनुष्य की जान ले लेती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            8. जेलीफिश की उम्र कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक होती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
                            
            
                            
                            
            
                            खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here