ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट संग शेयर की 'भाई की शादी' की खूबसूरत तस्वीरें, कपल का प्यारा लुक हुआ वायरल

Story created by Aishwarya Gupta

टीवी सीरियल की फेमस जोड़ियों में से एक नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आज रियल लाइफ में भी बेस्ट कपल है. 

Instagram/@aisharma812

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में मशहूर हुए हैं. फैंस ने कपल को ढेर सारा प्यार दिया है. 

Instagram/@aisharma812

दोनों इस सीरियल के बाद रियलिटी शो बिग बॉस 17 में भी नज़र आए,  जिसमें कपल की खट्टी-मिट्ठी लव स्टोरी ने फैंस का दिल जीत लिया. 

Instagram/@aisharma812

आए दिन ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक-दूजे के साथ काफी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. 

Instagram/@aisharma812

इसी बीच अब ऐश्वर्या ने पति संग लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके भाई की शादी की हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में 'राजा भाई की शादी' लिखा है. 

Instagram/@aisharma812

ऐश्वर्या शर्मा इस शादी में रेड कलर की साड़ी पहने नज़र आईं. एक्ट्रेस के ब्लाउज ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. ब्लाउज में गणपति भगवान की तस्वीर बनी हुई थी. 

Instagram/@aisharma812

दूसरी और नील भट्ट अपनी वाइफ ऐश्वर्या के साथ ट्विनिंग करते दिखे. नील रेड कलर के कुर्ता-पायजामा और बासकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे. 

Instagram/@aisharma812

शादी में दोनों का स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कपल आंखों पर गॉगल्स लगाए ढोल बजाते हुए जमकर पोज दे रहे हैं. 

Instagram/@aisharma812

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Instagram/@aisharma812

बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बिग बॉस 17 में आने के बाद फैंस दोनों के नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Instagram/@aisharma812

और देखें

प्रेगनेंसी के दौरान 21-22kg बढ़ गया था पंखुड़ी अवस्थी का वेट

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट

कौन हैं 'JDJ 11' की 'लाफ्टर क्‍वीन' मनीषा रानी

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here