अहमदाबाद में प्लेन क्रैश से पहले पायलट क्यों बोला 'Mayday', क्या है इसका मतलब?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            12/06/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का 242 यात्रियों से भरा विमान क्रैश हुआ.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  IANS
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, लेकिन वहीं, मेघानीनगर में प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  IANS
                            
            
                            एयर इंडिया का यह विमान AI 171 था, जिसमें 242 लोगों के साथ 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  IANS
                            
            
                            इसमें विमान कैप्टन सुमीत सभरवाल, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            इस विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर अहमदाबाद से उड़ान भरी. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            फिर इसने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, ATC द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आगे रनवे 23 से प्रस्थान के तुरंत बाद, विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बता दें, MAYDAY एक इमरजेंसी सिग्नल होता है, जिसका इस्तेमाल विमान या जहाज़ में जान की गंभीर खतरे की स्थिति में किया जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यह शब्द पायलट, नाविक या रेडियो ऑपरेटर... इंजन फेल हो गया हो, कोई हादसा हो गया हो, विमान या जहाज़ गिरने/डूबने की संभावना हो या फिर जान पर सीधा खतरा हो आदि जैसी सिचुएशन में कहते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वहीं, Mayday को रेडियो पर 3 बार दोहराना जरूरी होता है. ताकी तुरंत मदद की जा सके.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बता दें, Mayday एक फ्रेंच शब्द "m'aider" से लिया गया है, जिसका मतलब होता है - "मेरी मदद करो!".
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
                            
            
                            
                            
            
                            गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here