कूलर बन जाएगा AC, अगर कर लेंगे ये 4 काम
Story created by Renu Chouhan
30/04/2025 गर्मी बढ़ी तो कूलर की हवा में भी ठंडक कम हो गई.
Image Credit: Unsplash
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यहां बताते हैं आपको बस कुछ स्मार्ट तरीके.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. जगह बदलें - कूलर को खिड़की पर नहीं बल्कि विपरीत दिशा में रखें. यानी ताज़ी हवा के आने-जाने से ठंडक बढ़ेगी.
2. नए पैड्स -कूलर को हर सीजन चलाने से पहले उसके पैड्स यानी घास बदले.
Image Credit: Unsplash
3. बर्फ डालें - डेजर्ट कूलर में अलग से बर्फ डालने का ऑप्शन होता है. अगर नहीं है तो रात को चलाने से पहले ताज़ा ठंडा पानी डालें.
Image Credit: Unsplash
4. दरवाजे खोलें - AC के विपरीत कूलर को वेंटिलेशन चाहिए होता है. इसीलिए दिन के समय भी दरवाजे न लगाएं, इससे कूलर की हवा ठंडी रहती है.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा नियम से कूलर की साफ-सफाई करें.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here